अल्मोड़ा, अप्रैल 30 -- गर्मी बढ़ते ही जंगलों में आग लगने का सिलसिला भी तेज हो गया है। सोमवार की रात गगास घाटी से जुड़े जंगल धू-धू कर जलते रहे। मंगलवार की सुबह धुंए ने पूरे क्षेत्र को अपने आगोश में ले लिया। रानीखेत से सटे गगास घाटी के जंगलों में रातभर आग लगी रही। करचूली के ग्रामीण कुबेर बिष्ट ने बताया कि आग गगास घाटी के जंगलों में लगी थी। मंगलवार की तड़के भी जंगलों से धुंआ उठ रहा था। इधर, चौबटिया के समीप छावनी परिषद के जंगलों में भी आग भड़क उठी। कुनेलाखेत मार्ग के जंगल भी जलते रहे। रात का समय होने और हवा के चलते आग विकराल हो गई। स्थानीय नागरिकों ने छावनी परिषद के वन विभाग को सूचना दी और वहां आग बुझाने में जुट गए। कैंट के वन क्षेत्रधिकारी कमल फर्त्याल के नेतृत्व में वन कर्मियों ने स्थानीय युवाओं के साथ मिलकर बमुश्किल आग पर काबू पाया। आग की घट...