मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सिकंदरपुर श्री राणी सती मंदिर दादी धाम में दो दिवसीय भाद्रपद आमावस्या महोत्सव 22 व 23 अगस्त को मनेगा। इसको लेकर मंगलवार को मंदिर प्रांगण में तैयारी बैठक हुई। मीडिया प्रभारी आलोक केजरीवाल ने बताया कि बैठक में ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष श्याम सुन्दर भीमसेरिया, प्रबंध कार्यकारणी अध्यक्ष रमेश झुनझुनवाला, महामंत्री श्रवण सराफ, ट्रस्ट बोर्ड के अधिकारी, प्रबंध समिति कार्यकारिणी सदस्यगण तथा पूजा अर्चना उपसमिति के सदस्य मौजूद रहे। बताया गया कि 22 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे महोत्सव का उद्घाटन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...