रांची, अगस्त 20 -- रांची। श्री राणी सती मंदिर, रातू रोड में भादो बदी अमावस्या महोत्सव 22 और 23 अगस्त को मनाया जाएगा। गणेश पूजन से शुभारंभ होगा। इस दौरान मंगल पाठ, अखंड ज्योत, ध्वज पूजन, सुंदरकांड, भजन संकीर्तन का कार्यक्रम होगा। चुनरी उत्सव और मेहंदी उत्सव भी होगा। दादी जी को छप्पन भोग लगाया जाएगा। 22 को महोत्सव संयोजक श्याम अग्रवाल, सह संयोजक अक्षय हरलालका और चेतन अग्रवाल गणेश पूजन कर महोत्सव का शुभारंभ करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...