मुजफ्फरपुर, अगस्त 10 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सिकंदरपुर स्थित राणी सती मंदिर दादी धाम में 22 व 23 अगस्त को भाद्रपद महोत्सव मनेगा। राणी सती मंदिर ट्रस्ट बोर्ड और राणी सती प्रबंध समिति के सदस्य इसकी तैयारी में जुटे हैं। इसको लेकर रविवार को दादी धाम परिसर में ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष श्यामसुंदर भीमसेरिया की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें महामंत्री शेषनाथ केजरीवाल, संयुक्त मंत्री गरीबनाथ बंका, प्रबंध समिति अध्यक्ष रमेश झुनझुनवाला, महामंत्री श्रवण सर्राफ सहित लगभग 50 सदस्य व समाज के लोग शामिल हुए। बैठक में कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई और सदस्यों को जिम्मेवारी सौंपी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...