सीतामढ़ी, दिसम्बर 2 -- सीतामढ़ी। शहर के कोट बाज़ार स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर में आयोजित राणी सती दादी का विवाह उत्सव सोमवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूरे मन्दिर परिसर को फूल मालाओं से सजाया गया था। राणी सती दादी के बचपन का नाम नारायणी था। ईश्वरीय शक्तियां प्राप्त होने पर नारायणी, राणी सती दादी के नाम से पूरे विश्व में विख्यात हुई और भक्तों की मनोकामना पूर्ण करती है। नारायणी का विवाह 731 वर्ष पूर्व कुंवर तनधन से हुआ था। नारायणी बचपन से ही तेज और बहादुर थी। इन्होंने धार्मिक व शस्त्र शिक्षा, घुड़सवारी आदि में पारंगत होकर, हरियाणा के साथ साथ पूरे उत्तर भारत में चर्चा की केन्द्र रही। मीडिया प्रभारी राजेश सुंदरका ने बताया कि विवाह उत्सव में रानी मस्करा, सुमन बजाज, सविता मस्करा, इंद्रा हिसारिया, दीपा जालान, मनीषा लच्छीरामका, पाय...