हजारीबाग, मई 18 -- हजारीबाग प्रतिनिधि राणी सती मंदिर में 27वां स्थापना दिवस बेहद हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित एक दिवसीय दादी उत्सव का भव्य आयोजन हुआ। मंदिर परिसर भक्ति और श्रद्धा से भक्तिमय हो गया कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6 बजे राणी सती दादी की विशेष पूजा-अर्चना और पाटा पूजन से हुई। इसके पश्चात मंगला आरती के साथ एक दिवसीय उत्सव की विधिवत शुरुआत हुई। सुबह से ही मंदिर में दादी भक्तों का आगमन शुरू हो गया था और पूरे परिसर में दिव्यता का माहौल छा गया था। दोपहर 2 बजे से मंदिर प्रांगण में भव्य मंगल पाठ का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर कई महिलाओं ने पारंपरिक राजस्थानी परिधान में सज-धजकर दादी की मंगल पाठ की। मंदिर के प्रधान पुजारी शशिकांत मिश्रा ने विधिवत पूजा अर्चना कर पाठ विधिवत रूप से प्रारंभ करवाया। मंगल पाठ के द...