पूर्णिया, अगस्त 7 -- गढ़बनैली, एक संवाददाता। पूर्णिया जिले के कसबा प्रखंड अंतर्गत नगर परिषद में स्थित राणी सती मंदिर न केवल कसबा की पहचान है, बल्कि यह राजस्थान के झुंझुनू में स्थित मुख्य राणी सती मंदिर के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा राणी सती मंदिर माना जाता है। यहां साल में दो बार बड़े स्तर पर भादवा महोत्सव और मार्ग शीर्ष महोत्सव आयोजित किए जाते हैं, जिसमें बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, नेपाल और अन्य राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। यहां मां के दरबार में आने वाले भक्तों का कहना है कि जो भी सच्चे मन से मां से मिन्नतें करता है, उसकी हर मनोकामना पूरी होती है। मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ-साथ मां को छप्पन भोग अर्पित किया जाता है। मंदिर के पुजारी विजय पंडित बताते हैं कि मां के आशीर्वाद से हजारों लोगों के जीवन में चमत्कारिक परिवर...