मुंगेर, नवम्बर 14 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि श्रीश्री 108 राणी सती दादी महिला समिति जमालपुर की ओर से श्रीश्री राणी सती दादी मां जी का मंगसीर नवमीं उत्सव धूमधाम से मनाया गया। मारवाड़ी समुदाय की महिला मंडली ने मां का भव्य श्रृंगार किया, तथा पूजा-अर्चना और आरती कर मां से आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं मंगल पाठ व भजन-कीर्तन में शामिल हुए। स्थानीय कलाकारों ने मां की शान में एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। स्थानीय कलाकार शिवम शर्मा ने डोली चढ़के दादी जी ससुराल चली, मोटी सेठानी म्हारो बेड़ो पार लगानो पडसी जैसे एक से बढ़कर एक दादी के भजनों की हाजरी लगाई। अखंड ज्योत के मुख्य यजमान माधव और पूजा मस्कारा थे, तथा पुरोहित संतोष पाठक ने विधि-विधान के साथ पूजा करायी। मौके पर मंदिर कमिटी के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, अरविंद जलान और राजकुमार शर्मा ने संयुक्त रू...