भागलपुर, दिसम्बर 14 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चुनहारी टोला स्थित राणी सती दादी मंदिर में श्री दादी जी सेवा समिति के तत्वावधान में इस वर्ष का अंतिम मंगल पाठ शनिवार को श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ संपन्न हुआ। पुजारी राधा कृष्ण शर्मा के नेतृत्व में विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई। मंगल पाठ में बड़ी संख्या में मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने भाग लिया और भक्ति गीतों के माध्यम से दादी जी का गुणगान किया। मौके पर मंगल पाठ प्रभारी मनोज चूड़ीवाला, समिति अध्यक्ष अनिल खेतान, महामंत्री ओमप्रकाश कनोडिया, पंकज जलन, अरविंद चिरानिया, मनीष जलन, मोनिका केजरीवाल, अनीता सरिया, सरोज खेत्रीवाल, रेनू झुनझुनवाला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...