दरभंगा, नवम्बर 12 -- दरभंगा। दोनार औद्योगिक प्रांगण स्थित राणी सती दादी मंदिर में बुधवार को 39वां वार्षिकोत्सव एवं दो दिवसीय मंगसीर महोत्सव वैदिक रीति-रिवाजों के साथ आरंभ हुआ। सुबह भगवान गणेश-लक्ष्मी की पूजा, मंदिर गुंबद पर नई ध्वजा एवं वंदन वार लगाने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। पूरे मंदिर परिसर को बिजली की रंगीन लड़ियों और गेंदा फूलों की मालाओं से आकर्षक रूप से सजाया गया, वहीं दादी की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया गया। मौके पर प्रधान पुजारी पंडित राम विनोद झा एवं कोलकाता से आए आचार्य लक्ष्मण शर्मा के निर्देशन में जजमान श्रवण कुमार झुनझुनवाला और साधना झुनझुनवाला ने पूजा-अर्चना कर अखंड ज्योत प्रज्वलित की। दादी को छप्पन भोग अर्पित किया गया एवं ध्वजा पूजन के बाद आरती संपन्न हुई। संध्या में भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें कोलकाता के मन...