भागलपुर, दिसम्बर 12 -- भागलपुर। चुनहारी टोला स्थित राणी सती दादी मंदिर में हर माह होने वाला इस साल का अंतिम मंगल पाठ 13 दिसंबर शनिवार को आयोजित किया जाएगा। इसकी जानकारी मंगल पाठ प्रभारी मनोज चूड़ीवाला ने दी। बताया कि शनिवार को दोपहर 3 बजे से मंदिर प्रांगण में विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की शुरुआत होगी। इस दौरान मारवाड़ी समाज की महिलाओं द्वारा दादी को चूड़ी, चुनरी और अन्य पारंपरिक सामग्री अर्पित की जाएगी। मंदिर परिसर में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...