रांची, नवम्बर 11 -- रांची, वरीय संवाददाता। मंगसीर बदी नवमी महोत्सव के दूसरे दिन राणी सती दादी के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मंगलवार को दिन के दस बजे श्री राणी सती मंदिर, रातू रोड से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में दादी की सजीव झांकी भी शामिल रही। इस शोभायात्रा में श्री राणी सती मंदिर स्कूल के बच्चे, पारंपरिक वेशभूषा में महिलाएं दादी जी का कलश तथा पुरुष निशान एवं त्रिशूल लेकर चल रहे थे। इसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र दादीजी की पालकी रही, जिसे भक्तों ने अपने कंधों पर उठाकर नगर भ्रमण कराया। शोभायात्रा में पांच प्यारे भी चल रहे थे। अंतिम मुख्य रथ में दादी जी विराजमान थीं और उनके पीछे एक सफाई गाड़ी चल रही थी, जो स्वच्छता अभियान को देखते हुए शहर की सफाई करते हुए आगे बढ़ रही थी। इस दौरान विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने शोभाया...