मथुरा, दिसम्बर 2 -- महान योद्धा राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी कर विवादों में घिरे सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ सनातन धर्म रक्षापीठ वृंदावन में पीठाधीश्वर कथावाचक कौशल किशोर ठाकुर द्वारा दायर याचिका पर अदालत में सुनवाई हुई। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 5 दिसंबर की तिथि निर्धारित की है। कथावचक कौशल किशोरी ठाकुर ने रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर की गई विवादित टिप्पणी के खिलाफ एमपीएमएलए कोर्ट में वाद दायर किया था। पिछली सुनवाई पर एमपी एमएलए कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था, लेकिन फैसला कई दिनों से सामने नहीं आने के बाद अब इस मामले में न्यायालय द्वारा फिर से सुनवाई की जा रही है। मंगलवार को पुन: सुनवाई हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...