मथुरा, नवम्बर 21 -- राणा सांगा पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले सपा के राज्य सभा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ दायर वाद में न्यायाधीश के छुट्टी पर होने के कारण गुरुवार को अदालत का निर्णय नहीं सुनाया जा सका। कथा वाचक कौशल किशोर ठाकुर ने एमपीएमएलए कोर्ट में वाद दायर किया है, जिस पर सुनवाई के बाद अदालत ने आदेश सुरक्षित रख लिया है। वृंदावन के कथावाचक कौशल किशोर ठाकुर द्वारा दायर किए गए वाद में उनके अधिवक्ता पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन ठाकुर किशन सिंह ने महत्वपूर्ण दलीलें देते हुए कोर्ट को अवगत कराया था कि रामजीलाल सुमन ने सिर्फ उच्च सदन ही नहीं बल्कि सदन से बाहर भी कई बार अपने उस बयान पर अडिग रहते हुए अपने वक्तव्य पर कायम रहने की बात मीडिया आदि के समक्ष दिए गए बयान में दोहराया था। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता रीना सिंह का कहना ह...