पीलीभीत, अप्रैल 5 -- क्षत्रिय समाज के राणा सांगा पर की गई टिप्पणी से आहत अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा समेत अन्य संगठनों हिन्दू महासभा, कायस्थ महासभा, हिन्दू युवा वाहिनी व कुर्मी क्षत्रिय महासभा ने जोरदार विरोध दर्ज कराया। सपा सांसद रामजीलाल सुमन पर कार्यवाही की मांग करते हुए पुतला फूंका गया। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से अपने सांसद के बयान पर माफी मांगने व पार्टी से सदस्यता समाप्त करने की मांग की। नाराजगी ज्ञापित करते हुए बयान वापस नहीं लेने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सुखवीर सिंह भदौरिया ने कहा है कि क्षत्रिय समाज राणा सांगा का अपमान सहन नहीं किया जाएगा। उन्हें गद्दार कहने वालों का मुंह तोड जबाव दिया जाएगा। भदोरिया ने कहा कि अस्सी घाव लगे थे तन पे, फिर भी व्यथा नहीं थी मन में। ऐसे...