आगरा, अप्रैल 11 -- राणा सांग पर राज्यसभा में बयान देकर करणी सेना समेत कई क्षत्रिय संगठनों के निशाने पर आए समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर एक बार फिर शनिवार को धावा बोलने की चेतावनी दी गई है। इसके लिए पहले आगरा के गढ़ी रामी मैदान में क्षत्रिय समाज की तरफ से रक्त स्वाभिमान सम्मेलन बुलाया गया है। इसी सम्मेलन के बाद सुमन के घर पर कूच करने की चेतावनी पुलिस प्रशासन को दी गई है। इससे अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है। शनिवार दोपहर 1 बजे से शुरू होने वाले इस आयोजन में एक लाख से अधिक लोगों के पहुंचने का दावा किया जा है। इसके लिए समाज से जुड़े करीब 10 संगठनों ने अपने लोगों से पहुंचने का आह्वान किया है। अधिकारियों ने पुलिस की छुट्टियों पर रोक लगाते हुए भीड़ नियंत्रित करने की पूरी तैयारी की गई है। पांच हजार से अधिक पुलिस, पीएसी और आरएएफ...