सासाराम, मार्च 25 -- डेहरी, एक संवाददाता। समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह द्वारा राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान से राजपूत समाज में आक्रोश है। कुंवर राणा सामाजिक कल्याण संस्थान ने सपा सांसद को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनके द्वारा माफी नहीं मांगी गई तो आंदोलन करेंगे। संस्था अध्यक्ष सिमल सिंह ने कहा कि राणा सांगा एक वीर योद्धा थे, जिन्होंने कई युद्ध लड़े और विजय प्राप्त की। राजपूत समाज उन पर गर्व करता है। कहा सरकार ऐसे लोगों पर नकेल नहीं कसती है तो आने वाले दिनों में आंदोलन इतना उग्र होगा, जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की होगी। आक्रोश जताने वालों में संरक्षक राजन कुमार, अमित कुमार, सोनू सिंह, अंबुज राजपूत आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...