छपरा, जुलाई 5 -- राणा सांगा के नाम पर "सांगा यात्रा" की शुरुआत सांसद रुडी ने किया खुदीराम बोस की भूमि मुजफ्फरपुर से आगाज शिवहर, आरा, गया, जहानाबाद, अरवल, वैशाली, मुंगेर, जमुई, मोतिहारी मे भी आयोजन फोटो 20- राणा "सांगा यात्रा" की शुरुआत पर सांसद रूडी व अन्य छपरा, एक संवाददता। । राष्ट्रीय एकता, अखंडता व देशभक्ति की भावना को जन-जन में पुन: जागृत करने के उद्देश्य से पूर्व केंद्रीय मंत्री व सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने महान इतिहास पुरुष राणा सांगा के नाम पर "सांगा यात्रा" का शुभारंभ किया। इस यात्रा की शुरुआत आज अमर स्वाधीनता सेनानी खुदीराम बोस की कीर्ति स्थली मुजफ्फरपुर से की गई। सांसद की यह यात्रा मुजफ्फरपुर जिले व मुजफ्फरपुर जिले के अंतर्गत आने वाले वैशाली लोकसभा क्षेत्र में संपन्न हुई। मुजफ्फरपुर पहुंचने पर सांसद रूडी का क्षत्रिय समाज के...