आगरा, दिसम्बर 5 -- राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन की राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी के मामले में प्रस्तुत सिविल रिवीजन में विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए लोकेश कुमार की अदालत में शुक्रवार को सुनवाई हुई। दौरान सुनवाई विपक्षी संख्या दो राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के अधिवक्ता मोहम्मद शाहिद उपस्थित हुए। न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई को 15 दिसंबर नियत की है। रिवीजनकर्ता/अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने बताया कि विपक्षी राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन की ओर से अधिवक्ता मोहम्मद शाहिद उपस्थित हुए और उन्हें केस से संबंधित सभी प्रपत्रों की छायाप्रति उपलब्ध कराई गई। रिवीजनकर्ता अजय प्रताप सिंह ने 24 मार्च को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं सांसद रामजीलाल सुमन को विपक्षी बना कोर्ट में सिविल वाद दायर किया था। अवर न्यायालय ने प्रकीर्ण वाद को खारिज कर दिया थ...