आगरा, नवम्बर 7 -- राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन की राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी के मामले में प्रस्तुत सिविल रिवीजन में शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए लोकेश कुमार की अदालत में सुनवाई हुई। दौरान सुनवाई विपक्षी संख्या एक सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से अधिवक्ता रईसुद्दीन हाजिर हुए। वहीं विपक्षी संख्या दो राज्यसभा सांसद रामलीलाल सुमन उपस्थित नहीं हुए। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई को 27 नवंबर नियत की है। रिवीजनकर्ता अजय प्रताप सिंह की ओर से अधिवक्ता नरेश सिकरवार, एसपी सिंह सिकरवार और राहुल सोलंकी न्यायालय में उपस्थित रहे। अधिवक्ता रईसुद्दीन ने वाद पत्र व अन्य वाद से संबंधित दस्तावेज मांगे। जिसपर अधिवक्ता नरेश सिकरवार ने कहा कि वाद पत्र व अन्य संबंधित दस्तावेज जल्द विपक्षी अधिवक्ता को उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। रिवीजनकर्ता एडवो...