नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन की राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी के मामले में सत्र न्यायालय में रिवीजन प्रस्तुत किया। जिला जज की अदालत ने उक्त रिवीजन को एमपी-एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर करने के आदेश दिए। विशेष न्यायालय एमपी-एमएलए कोर्ट ने विपक्षियों के नोटिस किए है। मामले की अगली सुनवाई को 13 अक्तूबर को होगी। रिवीजनकर्ता एडवोकेट अजय प्रताप सिंह ने 24 मार्च को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं सांसद रामजीलाल सुमन को विपक्षी बना कोर्ट में सिविल वाद दायर किया था। अवर न्यायालय ने प्रकीर्ण वाद को दस अप्रैल को खारिज कर दिया था। इस आदेश के खिलाफ नौ मई को सत्र न्यायालय में रिवीजन दाखिल किया गया। सत्र न्यायालय ने 13 मई को पुन: सुनवाई के आदेश दिए। वादी अधिवक्ता के मुताबिक 11 जुलाई को सुनवाई के दौरान उसने केस को प्रतिनिधि वाद ...