मुरादाबाद, फरवरी 7 -- थाना क्षेत्र के राणा बेलवाड़ा मील के पास खड़े ट्रक में बाइक घुस गई, जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए, बिना कानूनी कार्रवाई किए युवक के शव को अपने साथ ले गए। शुक्रवार को युवक को सुपुर्दे खाक कर दिया गया। गुरुवार देर शाम करीब 9:00 बजे मूंढापांडे की ग्राम पंचायत करणपुर बरकी मंडियो निवासी हारून पुत्र दूल्हा भोजपुर क्षेत्र में आया था, वापस लौटते समय राणा शुगर मिल के पास रोड के किनारे खड़े ट्रक में बाइक घुस गई जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मौत सूचना पर परिवार में चीख पुकार मच गई। परिजन मौके पर पहुंचकर शब को लेकर घर चले गए,शुक्रवार को परिजनों ने युवक को सुपुर्दे खाक कर दिया। थाना प्रभारी शरद मलिक ने बताया कि युवक के परिजन ने कार्रवाई करने से इंकार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...