रामपुर, दिसम्बर 4 -- गन्ने की अवैध खरीद में राणा शुगर मिल के अध्याशी गुरबख्श सिंह समेत दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें बाहरी गन्ना लाने वाला ट्रैक्टर-चालक भी शामिल है। सहकारी गन्ना विकास समिति रामपुर के सचिव की ओर से पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोप यह भी है कि राणा मिल करीमगंज के तौल कांटों में भी गड़बड़ी पाई गई है। अवैध गन्ना भी जब्त किया गया है। पहली दिसम्बर को अपराह्न एक बजे गन्ना उपायुक्त हरपाल सिंह के नेतृत्व में ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक जितेंद्र यादव और रामपुर समिति के सचिव कृष्णगोपाल गौतम ने राणा शुगर पर छापा मारा था। मिल गेट पर गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्राली चेक की गई। सचिव का आरोप है कि गन्ना राणा मिल में सप्लाई के लिए लाया गया था, लेकिन चालक पर्ची दिखाने में असमर्थ रहा। पूछताछ में पता चला कि गन्ना दूसरे जनपद से अवैध रूप से ...