रुद्रपुर, जुलाई 12 -- खटीमा। एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत राणा प्रताप इंटर कॉलेज में पौधरोपण किया गया। राणा प्रताप इंका में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में वनों के महत्व, आवश्यकता, उपयोगिता एवं पर्यावरण संरक्षण में वनों की महत्ता की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। यहां विद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों आदि द्वारा पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान प्रधानाचार्य रविन्द्र प्रकाश पंत, हरीश चंद्र मठपाल, संजय कार्की, ललित मोहन जोशी, देवकीनंदन परगाई, सतेन्द्र सिंह कण्डारी, डीएस राजपूत, सुनीता गंगवार, रश्मि सिंह, हेमलता काण्डपाल, आकांक्षा चौहान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...