नई दिल्ली, जुलाई 10 -- प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध सट्टेबाजी एप्स के प्रचार में शामिल कई फिल्मी सितारों, टीवी कलाकारों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई ऐसे समय पर हुई है जब ऑनलाइन अवैध सट्टेबाजी के मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिला है। ईडी के सूत्रों के मुताबिक, जांच में यह सामने आया कि इन हस्तियों ने सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स का प्रचार-प्रसार करके लोगों को अवैध ऑनलाइन सट्टे में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इससे न केवल सट्टा खेलने वालों की संख्या में वृद्धि हुई, बल्कि मनी लॉन्ड्रिंग जैसी गंभीर वित्तीय गड़बड़ियों का भी खुलासा हुआ है।इन सिलेब्रिटीज और इन्फ्लुएंसर्स के नाम ईडी की जांच में शामिल: 1. राणा दग्गुबाती 2. प्रकाश राज 3. विजय देवरकोंडा 4. मांचू लक...