रामपुर, नवम्बर 10 -- त्रिवेणी के बाद राणा चीनी मिल में आज से गन्ना पेराई शुरू हो जाएगी। इसकी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। चीनी मिल के लिए गन्ना तौल केंद्र से लेकर गन्ना पेराई तक का लक्ष्य निर्धारित कर गन्ना माफिया पर शिकंजा कसने को लेकर भी विभाग ने सख्त कदम उठाए हैं। रविवार को मिलक नारायणपुर की त्रिवेणी चीनी मिल चालू हो गई। अब सोमवार से शाहबाद की राणा चीनी मिल में गन्ना पेराई शुरू होगी। जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार मौर्य ने बताया कि गन्ना पेराई सत्र को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार गन्ना किसानों को पर्ची जारी करने में होने वाले असुविधा से बचाने के लिए किसानों को सीधे उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर पर्ची भेजी जाएगी तो वहीं गन्ना माफिया पर सख्ती से नजर रखी जाएगी। पेराई सत्र के लिए जिले में शाहबाद के करीमगंज स्थित राणा शुग...