बुलंदशहर, दिसम्बर 20 -- क्षेत्र जीटी रोड स्थित राणा चिल्ड्रन अकादमी स्कूल में ग्रांडपेरेंट्स डे मनाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान विद्यार्थियों के दादा-दादी और नाना-नानी मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे। इसमें कक्षा नर्सरी से पांचवीं तक के बच्चों ने प्रतिभाग लिया। स्कूल की प्रधानाचार्या नीरजा राणा ने अपने संबोधन में कहा कि दादा-दादी परिवार के जड़े होती है। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों में दक्षता तोमर, राधिका,भूमिका, मन्नत, मुकुंद, वैष्णवी, नंदनी, भूमि, रिद्धि, अनुष्का, कार्तिक आदी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...