नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- नई दिल्ली। आतंकी तहव्वुर राणा को प्रत्यर्पण कर भारत लाने से पहले सरकार कई प्रमुख अपराधियों और गैंगस्टरों को प्रत्यर्पित कर चुकी है। इसमें सबसे प्रमुख नाम डॉन अबू सलेम का है। एक नजर उन अपराधियों पर, जिन्हें प्रत्यर्पण के जरिये भारत लाया गया। साल अपराधी किस देश से प्रत्यर्पित 2005 अबू सलेम पुर्तगाल से आया (जेल में कैद) 2015 छोटा राजन इंडोनेशिया से (जेल में बंद) 2018 क्रिश्चियन मिशेल यूएई से आया (जेल में) 2020 रवि पुजारी सेनेगल से (जेल में कैद)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...