जहानाबाद, अप्रैल 29 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर प्रखंड के राणापुर में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह जहानाबाद के पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी द्वारा किया गया। इस मौके पर पूर्व सांसद ने कहा कि सभी खिलाड़ी मन लगाकर खेलें एवं जिला और राज्य का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खेल के बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजना चल रहे है, जिसका सभी खिलाड़ी लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शारीरिक विकास के लिए खेल अति आवश्यक है। अच्छे खिलाड़ियों को सरकार नौकरी दे रही है। आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में आठ टीम के खिलाड़ी शामिल हुए हैं। टूर्नामेंट के पहले दिन रामपुर वैना एवं राणापुर के क्रिकेट टीम के खिलाड़ी के द्वारा मै...