लखनऊ, अप्रैल 3 -- सीतापुर रोड पर मुमताज डिग्री कॉलेज के पास बुधवार दोपहर नजरुद्दीन पर मोहल्ले में रहने वाले दंपति समेत कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। हमले के दौरान राड से प्रहार कर उसका सिर फोड़ दिया। पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया। नजरुद्दीन अपनी मां मरियम के साथ मुमताज डिग्री कॉलेज के पास रहते हैं। मोहल्ले में रहने वाले इरफान से उनकी पुरानी रंजिश है। मरियम के मुताबिक वह बेटे के साथ बुधवार दोपहर बब्बू वाली गली जा रही थीं। इस बीच इरफान उसकी पत्नी सगीरुन, फैजान, पाचू और फजुल ने घेर लिया। धक्का मुक्की कर बेटे से गाली-गलौज करने लगे। विरोध पर उसे लाठी डंडों से जमकर पीटा। शोर सुनकर जबतक आस पड़ोस के लोग दौड़े फजुल ने बेटे के सिर पर राड से प्रहार कर दिया। इसके बाद सभी भग गए। बेटे का सिर फट गया। पड़ोसियों की मदद से उसे ...