वॉशिंगटन, जून 22 -- अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला कर दिया है। इस हमले में जीबीयू-57 एमओपी बमों का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, इन बमों को ठिकाने तक ले जाने के लिए अमेरिका ने बी-2 बॉम्बर जेट लगाए थे। बी-2 बॉम्बर जेट बेहद घातक हैं। इनकी खासियत यह है कि इन्हें राडार भी नहीं पकड़ सकता। एक बी-2 बॉम्बर जेट दो जीबीयू-57 बमों को लेकर उड़ान भर सकता है। आइए जानते हैं आखिर क्या है अमेरिका के बी-2 बॉम्बर की खासियत... राडार की पहुंच से दूरबी-2 बॉम्बर में दो पायलटों के बैठने की जगह है। यह बहुत नीचे से उड़ान भरता है। इसलिए आमतौर पर यह राडार की पकड़ से दूर रहता है। इसकी बनावट कुछ ऐसी है मानों यह एक बेहद छोटी सी चिड़िया हो। इसकी फ्लाइंग विंग की डिजायन, राडार एब्जॉर्ब करने वाले मटीरियल्स इसे और भी ज्यादा खास बनाते हैं। कितना भार ले जा सकता हैबेह...