उरई, जनवरी 19 -- उरई। चेतावनी और हिदायत के बाद जब कब्जेदार नहीं माने तो सोमवार को नगर पालिका ने बुलडोजर की कार्रवाई की। राठ रोड मौनी बाबा मंदिर के पास चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान में करीब आधा सैकड़ा अवैध अतिक्रमणकारियों को हटाया गया। इन सभी ने सड़क के दोनों तरफ अवैध रुप से कब्जा कर रखा था। ईओ रामअचल कुरील व कर अधीक्षक गणेश प्रसाद ने बताया कि कार्रवाई अभी जारी रहेगी। सोमवार को सिटी मजिस्टे्रट राजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में नपा, लोक निर्माण और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा राठ रोड पर सख्ती के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। पालिका ईओ रामअचल कुरील, कर अधीक्षक गणेश प्रसाद और सफाई इंस्पेक्टर एसके सिंह के साथ पालिका कर्मी जेसीबी लेकर पहुंचे और अभियान की कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान सड़क के दोनों ओर पटरियों पर अस्थायी रूप से किए गए निर्माण, ठेले,...