उरई, नवम्बर 3 -- उरई। यातायात माह में भी शहर में लोगों को जाम से निजात नहीं मिल पा रही है। राठ रोड पुल पर भीषण जाम लगने से वाहन रेंगते हुए नजर आए लोगों को पैदल निकलने भी खासी परेशानी झेलनी पड़ी। इस दौरान स्कूली वाहन भी जाम में फंसे रहे जिससे उनमें सवार छोटे-छोटे बच्चे हलकान हुए और देरी से अपने घरों पर पहुंचे। सोमवार को उरई के मोनी मंदिर राठ रोड को जोड़ने वाले ओवरब्रिज पुल के पास भीषण जाम लग गया। जहां पर वाहनों की कतारें लग गईं। वाहन धीरे-धीरे सड़क पर रेंगते नजर आए। वही पैदल चलने वाले लोगों को भी खासी परेशानी का सामना उठाना पड़ा कड़ी मशक्कत के बाद कुछ देर बाद जाम से लोगों को राहत मिली। दुकानदारों ने बताया ट्रैफिक पुलिस मौजूद रहते हैं पर इधर-उधर हो जाते हैं और लापरवाही से जाम लग जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...