उरई, दिसम्बर 11 -- उरई। राठ रोड ओवरब्रिज के नीचे से एक ऐसी फोटो तसवीर सामने आई, जहां पर लोग सर्दी से बचने के लिए कूड़ा करकट तक जलाते देखे गए। इसमें सबसे ज्यादा पॉलीथिन के साथ चाय के ग्लास थे, जिसे जलाकर लोग सर्दी से राहत पाने की कोशिश करते देखे गए। हाथ सेंक रहे मुनमुन, हीरा और गुलाब ने बताया, सर्द हवाएं चलने लगी है। बचाव तो करना ही है। अलाव की राह कब तक देखेंगे। कूड़ा करकट जलाने से थोड़ी ही सही, कम से कम राहत तो मिल जाती है। वर्ना सर्द हवाओं में ठिठुर जाएंगे। अगर अफसरों को इतनी ही चिंता है तो अलाव जलवा देना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...