पौड़ी, जून 7 -- राठ महाविद्यालय पैठाणी में 11 व 12 जून को नेशनल सेमिनार आयोजित होगा। सेमिनार में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से विशेषज्ञ एवं प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। सेमिनार का उदघाटन पद्मश्री कल्याण सिंह रावत करेंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं सेमिनार के आयोजन सचिव डा. जितेंद्र कुमार नेगी ने बताया कि 'वनाग्नि एवं जलवायु परिवर्तन: एक वैश्विक संकट विषय पर आयोजित सेमिनार में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से विशेषज्ञ प्रतिभाग करेंगे। सेमिनार में स्थानीय ग्रामीणों की सहभागिता भी सुनिश्चित की गई है। बताया कि वर्तमान में यह विषय बनाग्नि और जलवायु परिवर्तन पर्यावरणीय आपदा का रूप ले रहा है, और यह एक गंभीर चिंता का विषय है। सेमिनार में आमजन से जुड़कर इस पर गंभीर मंथन के साथ ही शोध पत्र भी प्रस्तुत किए जाएंगे और इसकी रिपोर्ट शासन को प्रेषित की ...