बिजनौर, फरवरी 19 -- विवेक विश्वविद्यालय की खेल प्रतियोगिता स्पर्धा 2025 में बुधवार को वॉलीबाल, खो-खो, कब्बड्डी, शतरंज एवं बैडमिंटन के मुकाबले खेले गये। वॉलीबाल का फाइनल मुकाबला चोपड़ा हॉउस और मैरीकॉम हॉउस के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में चौपड़ा हॉउस ने मैरीकॉम हॉउस को 21-19, 19-21, 15-13 अंकों से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। खो-खो का फाइनल मुकाबला चौपड़ा हॉउस और भाकर हाउस के बीच खेला गया। जिसमें चौपड़ा हॉउस ने भाकर हाउस को 2 अंकों से हराकर प्रतियोगिता जीत ली। कब्बड्डी का फाइनल मुकाबला बिन्द्रा हाउस और चौपड़ा हॉउस के बीच खेला गया जिसमें बिन्द्रा हाउस ने चौपड़ा हॉउसको 4 अंकों से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। शतरंज प्रतियोगिता में चौपड़ा हॉउस के सुमित ने गोल्ड मेडल, मेरीकॉम हॉउस के फहीम ने सिल्वर मेडल व मेरीकॉम हॉउस के ही महजद ने ब्रॉन्ज मे...