उन्नाव, जनवरी 19 -- उन्नाव। जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित महिला क्रिकेट सीरीज का दूसरा मैच राठी इलेवन अरोड़ा इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें अरोड़ा इलेवन ने मैच पांच विकेट से मैच जीत लिया। रामकली स्टेडियम में चल रही महिला सीरीज में में अरोड़ा इलेवन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी राठी इलेवन की टीम ने 25 ओवर के मैच में 17 ओवर में 86 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अरोड़ा इलेवन की दीक्षा पांडे ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र सात रन देकर छह विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरोड़ा इलेवन की टीम ने 16 ओवर में पांच विकेट खोकर 87 रन बना लिए और मैच को पांच विकेट से जीत लिया। समाजसेविका ममता राठी ने विजयी खिलाड़ियों को शील्ड व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महामंत्री पीके मिश्रा, कार्यवा...