बक्सर, अप्रैल 3 -- युवा के लिए ---- डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय राज हाईस्कूल के सभागार में गुरुवार को प्रतिभावान छात्रों को एक समारोह के दौरान सम्मानित किया गया। स्कूल के हेडमास्टर अनुराग कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें अनुशासन, उपस्थिति और प्रतिभा के आधार पर आकाश कुमार, सन्नी कुमार, निभा कुमारी सहित दर्जनों छात्र-छात्रओं को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर हौसलाअफजाई किया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापक ने कहा कि छात्र-छात्राओं के प्रतिभा को वर्ग शिक्षकों के द्वारा बड़े ही गहनता के साथ तैयार किया गया है। शिक्षा सबसे बड़ा धन है। कड़ी परिश्रम के साथ सफलता उसी को मिलती है जो लगन के साथ मेहनत करते है। छात्र-छात्राओं ने नवम वर्ग में परिश्रम कर अपनी प्रतिभा को निखारा। इस कार्यक्रम का संचालन पुस्तकालय अध्यक्ष कृष्ण कुमा...