दरभंगा, सितम्बर 25 -- दरभंगा। महाराज लक्ष्मीश्वर सिंह की 167वीं जयंती के अवसर पर 25 सितंबर को इस वर्ष भी राज हाईस्कूल के दसवीं के टॉपर छात्र को डॉ. सुधीर झा एवं श्रीशंकर मश्रि मेमोरियल स्कॉलरशिप से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत वश्विवद्यिालय के दरबार हॉल में होगा। मुख्य अतिथि के रूप में कुमार कपिलेश्वर सिंह मौजूद रहेंगे, जबकि विशष्टि अतिथि होंगे डीसीई के प्रिंसिपल डॉ. संदीप तिवारी। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरष्ठि पत्रकार गंगेश मश्रि करेंगे। कार्यक्रम संयोजक संतोष चौधरी ने बताया कि इसमाद फाउंडेशन एवं राज हाईस्कूल पूर्ववर्ती छात्र संगठन के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत टॉपर छात्र को नकद राशि, प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किया जाएगा। यह जानकारी फाउंडेशन के जिला प्रभारी राहुल कुमा...