रांची, मई 17 -- तमाड़, प्रतिनिधि। क्षेत्र के फुटबॉल लीग ग्रुप बी का 39वां मैच राज स्पोर्ट्स बुंडू और लिटिल स्टार कितादेर के बीच जीईएल चर्च आमलेशा मैदान में खेला गया। राज स्पोर्ट्स के मुकेश माली ने दो, सूरज मुंडा दो, रामेश्वर मुंडा और अरुण ने 1-1 गोल किए। लिटिल स्टार द्वारा पूरे मैच के दौरान केवल एक गोल कर पाई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दो गोल मारने वाले राज स्पोर्ट्स के सूरज मुंडा को दिया गया। मैच का संचालन करम मुंडा, राजेश मुंडा और महावीर पुराण ने किया। लीग का 40वीं मैच जेएफसी बुंडू और एसपी ब्रदर्स के बीच 18 मई को रविवार की सुबह सात बजे खेला जाएगा। मौके पर निशांत भेंगरा, करम मुंडा, जॉन कमल, प्रेम पूर्ति, लखीनारायण मुंडा, रितेश गुप्ता आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...