शामली, जुलाई 10 -- मोहल्ला खेल में चिनाई के लिये जा रहे राज मिस्त्री को आवारा कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया। घायल राज मिस्त्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर एंटी रेबीज का टीकाकरण कराया गया। नगर के मोहल्ला खैल निवासी साजिद राजमिस्त्री का कार्य करता है। बुधवार की सुबह साजिद अपने घर से मकान निर्माण करने के लिए कस्बे में ही जा रहा था। पीड़ित का आरोप है कि मौहल्ला खैल दलित बस्ती से गुजरते समय आवारा हिंसा कुत्ते ने राजमिस्त्री पर हमला बोल दिया। पीड़ित के पैर काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। राजमिस्त्री के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। और पीड़ित की आवारा कुत्ते से जान बचाई गई। घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर ने घाय...