मुजफ्फर नगर, जून 27 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के राज मार्केट में तंदूर में रोटी पर थूक लगाकर बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस ने वीडियो वायरल होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस में कार्रवाई करते हुए आरोपी का चालान कर दिया है। रुड़की रोड पर स्थित राज मार्केट में लजीज चिकन होटल पर काम करने वाला एक कारीगर थूक लगाकर तंदूर में रोटी सेक रहा है। होटल पर खाना खाने केलिए आए किसी व्यक्ति ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर होटल को गुरुवार को चिन्हित कर लिया। उसके बाद पुलिस ने थूक लगाकर रोटी बनाने वाले कारीगर शाहनवाज निवासी दक्षिणी कृष्णापुरी को गिरफ्तार कर लिया है। थ...