अंबेडकर नगर, फरवरी 14 -- कटेहरी, संवाददाता। स्थानीय बाजार में स्थित राज मान्टेसरी पब्लिक स्कूल हीरागंज का वार्षिकोत्सव समारोहपूर्वक मनाया गया। समारोह में छात्र-छात्राओं ने अद्भुत कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान मेधावी बच्चों को सम्मानित भी किया गया। छात्रों ने नशा मुक्ति के महत्व को उजागर करने के लिए नाटक का मंचन किया, जो सभी के लिए जागरूकता का संदेश रहा। इसके अलावा भाषण, क्विज और कई अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा विधायक धर्मराज निषाद ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए छात्रों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि कपिल देव तिवारी ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की। इस मौके पर प्...