नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- यूपी में बहराइच जिले के हरदी थाने के महाराजगंज कस्बे में 13 अक्तूबर 2024 को दुर्गा प्रतिमा विर्सजन जुलूस में हुए बवाल और भड़की हिंसा में एक युवक राम गोपाल मिश्र की हत्या में एक दोषी सरफराज उर्फ रिंकू को मौत की सजा सुनाई गई है। नौ अन्य आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा हुई है। न्यायालय प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पवन कुमार शर्मा की अदालत ने यह फैसला सुनाया है। अपर सत्र एंव जिला न्यायाधीश प्रथम पवन कुमार शर्मा ने 142 पन्नों के आदेश में मनुस्मृति के श्लोक का उल्लेख किया। मनुस्मृति के अनुसार, प्रजा के लिए राज धर्म का पालन किया जाए। इस दृष्टि से दंड विधान आवश्यक माना गया है। दंड के भय से समाज के व्यक्ति धर्म व कर्म से विचलित होने से विरत रहते हैं। दंड ही प्रजाजनों के जान माल की रक्षा करता है। इसलिए अपराधी को दंडित...