कुशीनगर, जनवरी 14 -- पडरौना, निज संवाददाता। पडरौना राज परिवार से जुड़ी शरद कुमारी देवी की जमीन हड़पने और फर्जी दस्तावेजों के जरिए विक्रय के मामले में नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद सभी नामजद आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं और संभावित ठिकानों पर दबिश भी दी जा रही है, लेकिन फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर बताए जा रहे हैं। राज परिवार की शरद कुमारी देवी ने अपनी कृषि भूमि पर अवैध कब्जे और जाली विक्रय विलेख तैयार कर नौ लोगों पर बिक्री किए जाने का आरोप लगाया था। इस मामले में उनकी तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने सुरेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, मीरा पांडेय, बबीता सिंह, सुनीता सिंह, सत्येंद्र यादव, धनंजय पांडेय, पारसनाथ समेत नौ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, कूटरचना समेत बीएनएस की कई गंभीर धाराओं में के...