बगहा, जुलाई 15 -- नगर के राजड्योढ़ी के दुकानदारों को कई चुनौतियों से जूझना होता है। दशहरा फैंसी मेला लगने के बाद दुकानदारों की स्थिति और खराब हो जाती है। दुकानदारों का कहना है कि दशहरा मेले की डाक के दौरान उनसे मोटी राशि ली जाती है। एक बार भुगतान करने के बाद उन्हें आशा रहती है कि दुकानें सालोंभर रहेंगी। उन्हें जरूरी सुविधाएं सालोंभर मिलेंगी लेकिन जब मेले की डाक की अवधि समाप्त होती है, तब बिजली-पानी समेत अन्य सुविधाएं बंद कर दी जाती हैं। दुकानदार राजकुमार और मदन बताते हैं कि यहां की दुकानों से रोजाना 500 से 600 रुपये की कमाई होती है। इसमें से हम लोग से कौड़ी वसूली जाता है। छोटे दुकानदारों से 50 रुपये तो बड़े दुकानदारों से 100। कौड़ी वसूली की कोई रसीद नहीं मिलती है। ऑटो स्टैंड के कौड़ी वसूलने वाले हम लोगों से कौड़ी वसूल लेते हैं। कौड़ी नहीं ...