मुजफ्फरपुर, जुलाई 7 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। छठ महापर्व को लेकर 2008 में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के आपत्तिजनक बयान को लेकर दाखिल परिवाद की सुवनाई सोमवार को दिल्ली के तीसहजारी कोर्ट में होगी। यह परिवाद अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने एक फरवरी 2008 को सीजेएम कोर्ट में दाखिल किया था। इस संबंध में दर्ज सभी मामलों की सुनवाई दिल्ली के तीसहजारी कोर्ट में हो रही है। सुधीर कुमार ओझा ने बताया कि इस मामले में बयान दर्ज कराने के लिए को तीसहजारी कोर्ट से नोटिस भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...