गिरडीह, अक्टूबर 1 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। राजधनवार के ऐतिहासिक राज छठ घाट पर होने वाले छठ महापर्व तथा इस दौरान लगने वाले तीन दिवसीय छठ मेला की तैयारी को लेकर सोमवार को जयप्रकाश राम गुप्ता की अध्यक्षता में राजधनवार राज मंदिर प्रांगण में एक बैठक हुई। बैठक में छठ पूजा समिति के सदस्य सहित धनवार बाजार के कई गणमान्य लोग मौजूद थे। बैठक में मुख्य रुप से साफ-सफाई, विधि व्यवस्था, कमेटी गठन, साज - सज्जा सहित अन्य जरूरी बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से पूर्व की कमेटी में शामिल लोगों को दोबारा चयन किया गया तथा विधि व्यवस्था बनाए रखने सहित अन्य कार्यों को लेकर सभी को मिलजुल कर सहयोग करने की बात कही गयी। बताया गया कि छठ पूजा के दौरान यहां की अलौकिक सजावट तथा तीन दिवसीय छठ मेला को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ ...