गिरडीह, अक्टूबर 27 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। खोरीमहुआ एसडीएम अनिमेष रंजन ने रविवार को राजधनवार के ऐतिहासिक राज छठ घाट का निरीक्षण किया। इस क्रम में छठ घाट पर पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया और छठ पूजा समिति के लोगों को कई दिशा निर्देश दिये। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि राज्य का प्रसिद्ध छठ मेला राजधनवार में लगता है और भीड़ भी काफी होती है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी और साथ ही साथ स्थानीय वरीय पदाधिकारीगण भ्रमणशील रहेगें। कहा कि सीसी टीवी व वाच टावर के द्वारा निगरानी रखी जाएगी। पूजा समिति के लोगों से कहा कि प्रशासन का पूरा सहयोग रहेगा। हम सभी मिलकर बेहतर ढंग से इस महापर्व को संपन्न कराने में अपना सहयोग करेगें। एसडीओ ने छठ पर्व की शुभकामनाएं ...