गाज़ियाबाद, मई 14 -- गाजियाबाद। डासना स्थित गुरुकुल द स्कूल में इनवेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन किया गया। बुधवार को हुए समारोह में स्कूल की छात्र परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों ने अपने कर्तव्यों का पालन पूरी ईमानदारी के साथ करने की शपथ ली। उन्होंने स्कूल के विधि और परंपरा के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि कर्नल संदीप पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि विजय लोकपल्ली व कपिल नागर ने किया। राज चौधरी हेड बॉय और संस्कृति यादव को हेड गर्ल की कमान सौंपी। इसके अलावा सभी पदाधिकारियों को भी बैज लगाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय निदेशक प्रशासन शिखा वत्स, निदेशक अकादमिक प्रभा वर्मा व प्रिंसिपल गौरव बेदी ने अतिथियों का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...